हजरत शेख मोहम्मद फ़ाज़िल शाह (र0अ0) का सलाना उर्स सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2020/08/00.html
जौनपुर। हजरत शेख मोहम्मद फ़ाज़िल शाह (र0अ0) का सलाना उर्स आज मोहल्ला-शेख मोहामिद स्थित दरगाह पर पारम्परिक तरीके से मनाया गया। कोविड-19 के मद्देनजर उर्स में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुये 5 लोगों ने मिलकर चांदपोशी किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव जी ने चादरपोशी करने के उपराद्यन्त कहा कि सूफी संतों के दरगाह में आने से शान्ति मिलत है। सूफी संतों ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण व समाजसेवा में व्यतीत किया। उन्होंने कहा कि हज़रत फ़ाज़िल शाह (र0अ0) को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जायेगी, जब हम सभी इनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि इस्तकबाल कुरैशी (पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उ0प्र0) ने कहा कि शीराजे हिन्द जौनपुर की सरजमी जहां पर सदैव पीर व औलिया, फकीर व दरवेश का जमावड़ा रहा है। जहां से हमेशा इंसानियत व गंगा जमुनी तहजीब को बल मिा। इसके लिये हमारे सूफी संतों व बुजुर्गो नले लम्बा वक्त दिया और अपने परिवार व घर को त्याग कर निःस्वार्थ रुप से कार्य किया ऐसे में हम खिराजे अकीदत पेश करते हैं।
आगन्तुक मेहमान व जायरीन का स्वागत करते हुये दरगाह कमेटी के जनरल सेकेट्री अरशद कुरैशी ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते दरगाह कमेटी अपने सभी प्रोग्रामों को स्थगित करते हुये सिर्फ चादरपोशी करके कोरोना जैसी महामारी को समाप्त होने के लिये दुआ रुवानी की गई।
उक्त अवसर पर इब्राहिम कुरैशी, कमरुद्दीन खां, बाबू कुरैशी, मौलाना शमसुद्दीन, हाफिज नज़ीर, मौलाना ताजुद्दीन, ताज मोहम्मद, मो0 सगीर, मो0 पप्पू, मो0 उजैर आदि लोग उपस्थित रहे।