दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चोर ने उड़ाया
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_11.html
खेतासराय(जौनपुर):- स्थानीय पुलिस अभी हाल ही में बाइको चोरों की गैंग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था। फिर भी बाइक चोरों में पुलिसिया कार्यवाही से कोई खौफ नहीं देखने को मिल रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव की दुकान के बाहर खड़ी बाइको को चोरो ने उड़ा दिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। क्षेत्र के मानीकला निवासी फरहान आलम पुत्र एहसानुलहक की मानीकला के समीप स्थित पोखरी के पास मेन रोड पर ही मशीनरी स्टोर्स की दुकान है। उसी दुकान के सामने ब्लैक कलर की स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 62 बी0पी0 3125 खड़ी थी। आधी रात सूनसान देख बाइक चोर चुरा ले गए। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी आवक हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो घटना की स्पष्ट नज़र आया कि चोरो दबे पांव आया और बाइक में चाभी लगाया और लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।