मस्टर रोल कार्यस्थल पर ही उपलब्ध रहें
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_17.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मनरेगा के तहत बनाए जा रहे मनरेगा पार्क, तालाब खुदाई तथा खेल के मैदानों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी मनरेगा का कार्य चल रहा है वहां कार्यस्थल पर कार्यरत मजदूरों का जॉब कार्ड उनके पास अवश्य होना चाहिए तथा मस्टर रोल भी कार्यस्थल पर ही उपलब्ध रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि कल समस्त खंड विकास अधिकारी ब्लॉकवार खेल के मैदान, मनरेगा पार्क तथा तालाब खुदाई के कार्यों का संपूर्ण विवरण लेकर बैठक में उपस्थित होंगे।