सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 10 दुकानों पर लगा ताला

   

 जौनपुर।  मछलीशहर एसडीएम अमिताभ यादव ने नगर में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी शासन के निर्देशों का अनुपालन न करने पर मछलीशहर में पांच और मुंगराबादशाहपुर के पांच दुकानदारों पर कार्रवाई की है। संबंधित दुकानों को 17 अगस्त तक के लिए बंद करा दिया गया है। बिना मास्क लगाए दुकानदारी करने वालों से पांच पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया। एसडीएम खुद अपनी टीम के साथ बाजार में निकल रहे हैं और दुकानों के निरीक्षण के साथ वीडियोग्राफी भी करवा रहे हैं। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानदार अपने दुकान में ना तो खुद मास्क लगाए थे और न ही ग्राहक मास्क लगाए थे। वे स्वयं ग्राहक को बिना मास्क के दुकान के अंदर प्रवेश दे रहे थे। दुकान में शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं हो रहा था। ऐसे मछलीशहर के पांच और मुंगराबादशाहपुर के पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 अगस्त तक के लिए दुकानों को बंद करा दिया गया है। इसमें मछलीशहर कस्बे की तीन दवा की दुकानें भी शामिल हैं। मास्क न लगाने वाले दुकानदारों पर 500-500 रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। मुंगराबादशाहपुर में एक कंप्यूटर सेंटर, एक साड़ी की दुकान, दो मेडिकल स्टोर और एक सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।


Related

news 1521228466776461611

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item