जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार नेवढ़िया में गुरुवार को सुबह 10:30 बजे एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने वक्रांति सहायक को चाकू मारकर 68 हजार रुपए लूट लिए। सूचना पर पहुंंची पुलिस छानबीन मेंं जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बरईपार गांव में माधुरी तिवारी के नाम से वक्रांति केंद्र संचालित होता है। केंद्र की देखभाल पास में रहने वाला यासीन करता है। गुरुवार सुबह केंद्र खोलकर यासीन और उसका बेटा मामुल 12 वर्ष बैठे थे। तभी काले रंग की पल्सर पर सवार तीन बदमाश बरईपार की ओर से आए। उन्होंने असलहा दिखाते हुए यासीन को पहले धमकाया फिर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। चाकू से गर्दन के ऊपर मामूली चोट आई है। बाइक से दो बदमाश उतरे और वक्रान्ति केंद्र से कुल ₹68000 लूट लिए।
वहां पर मौजूद 12 वर्षीय मामुल ने बदमाशों का विरोध किया। एक बदमाशों ने उसे कई थप्पड़ जड़ दिए और लूट को अंजाम देते हुए तीनों बाइक से सिकरारा की ओर भाग निकले। यासीन ने इस घटना की सूचना मालिक माधुरी तिवारी के पति को दी। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद एसएचओ सिकरारा अरुण कुमार मिश्र मौके पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए।