झंडारोहण के बाद दी गई शहीद जिलाजीत को श्रद्धांजलि



जौनपुर। आज 74वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन एवम पुनीत अवसर पर इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली शिक्षा क्षेत्र सिरकोनी जनपद जौनपुर में गांव के गणमान्य लोगों तथा समस्त विद्यालय परिवार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवम लॉक- डाउन के नियमों का पालन करते हुए  प्रधानाध्यापिका डॉ. उषा सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात विभाग द्वारा निर्धारित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए।

 इस पावन अवसर पर चकताली गांव के युवा अभिभावकों ने मिलकर, देश के लिए बलिदान हुए अमर शहीद आदरणीय जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए विद्यालय पर उपस्थित हुए। उपस्थित सभी ग्राम वासियों ने शहीद जिलाजीत यादव जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किए गया। इस मौके कमलेश यादव, हिमांशु यादव, एवम अन्य लोगो ने शहीद जिलाजीत यादव के वीरता पूर्ण कार्यो पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रधानाध्यापिका डॉ. उषा सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराया, साथ ही साथ शहीद जिलाजीत यादव जी के कार्यों को नमन किया 

               इस मौके पर प्रधानाध्यापिका उषा सिंह, सहायक अध्यापिका रोली अस्थाना, पूनम रॉव, रंजना तिवारी, माधोपट्टी के सहायक अध्यापक सुधीर सिंह सहित सभी रसोइयां एवम गांव के गणमान्य अभिभावक कमलेश यादव, हिमांशु यादव, सिकन्दर यादव, उदयभान यादव, दयाराम यादव,रविन्द्र यादव, विजयप्रकाश, चंदन, योगेंद, मनीष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item