तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_650.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई है। चोरी किए गए वाहनों को चोरों ने ग्राहक खोजकर औने-पौने दाम पर बेचना कुबूल किया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी विनीत मोहन पाठक, एसआइ द्वय विजय कुमार व धनंजय कुमार राय हमराहियों के साथ गुरुवार की रात ताजुद्दीनपुर पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिग कर रहे थे। जमुहर बाजार की तरफ से तेजगति से आ रहे बाइक सवार रुकने का संकेत देने पर मोड़कर वापस भागने के दौरान सड़क पर गिर गए। गिरफ्तार मुकेश यादव उर्फ गोगई निवासी करौरा थाना मछलीशहर व अनुभव यादव गांव कुरनी समाधगंज थाना सिकरारा ने सख्ती से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि यह बाइक आठ-नौ दिन पहले मछलीशहर तहसील से चोरी की गई थी। दोनों ने भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी कर मडियाहू चौराहे पर पंडा यादव मिस्त्री गैरेज में रखने की बात बताई। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने गैरेज में दबिश देकर चोरी की चार और बाइक बरामद की। पंडा यादव उर्फ जोगेंद्र निवासी आनापुर थाना सिकरारा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने आरोपितों का शुक्रवार को चालान कर दिया।