सड़क पर धान की रोपाई कर किया प्रदर्शन

  

जौनपुर।  केराकत क्षेत्र के जयगोपालगंज-पेसारा मार्ग पर तरियारी गांव के पास सड़क पर जगह-जगह गड्ढे व जलभराव होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी श्याम प्रकाश यादव के नेतृत्व में सड़क पर धान की रोपाई कर प्रदर्शन किया। साथ ही जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिसमें पानी भरने से सड़क का पता नहीं चलता है। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। सड़क की हालत जर्जर होने के कारण वाहन चालक इस पर चलने से परहेज करते हैं। कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से पूरा पानी सड़क पर बहता रहता है। सड़क पर धान रोपने वालों में श्याम प्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, अनिल यादव, राम उजागिर यादव, गुद्दुन यादव, राजेश यादव ,राम राज यादव, लालचंद यादव, दल्लू ,नीरज यादव, मनील यादव, श्याम जीत यादव, गुल्लू यादव, श्याम जीत, शुभम यादव, महेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

Related

news 5871433915833843744

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item