चोरों ने नकदी समेत हजारों का माल उड़ा दिया
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_846.html
जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के बसेरवा गांव में मंगलवार की रात दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत हजारों का माल उड़ा दिया। सुबह सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की टीम छानबीन कर लौट गई। बसेरवा गांव निवासी बंगबहादुर यादव के घर की महिलाएं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत रखकर पूजा पाठ कर घर के बगल कमरे में सोई थीं। रात में चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में दाखिल हो गए। घर में रखी अटैची को तोड़कर गहने कपड़े उठा ले गए। भोर में उठी महिलाओं ने दरवाजे की कुंडी टूटी देखा तो उन्हें चोरी का पता चला। पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना की जानकारी रात में ही डायल 112 पुलिस को दिया। सुबह घर से कुछ दूरी पर टूटी अटैची व बिखरे कागज मिले। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने ताला तोड़कर अंगूठी, सिकड़ी समेत करीब साढ़े पांच हजार नकदी उठा ले गए।