गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_498.html
जौनपुर। लाइनबाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान वन विहार रोड चौरा माता मन्दिर के पास से दो अभियुक्त राजू राजभर पुत्र चतुरी राजभर नि0 कुद्दुपुर थाना- ला0बा0, जौनपुर व देवा उर्फ देवानन्द पुत्र विन्देश्वरी प्रसाद नि0 फुलपुर थाना लाइनबाजार , जौनपुर को 2.300 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 237/20 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम राजू राजभर व मु0अ0सं0- 238/20 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम देवा उर्फ देवानन्द पंजीकृत किया गया ।