एक और गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_983.html
जौनपुर । पवांरा थाना क्षेत्र के नरगहना गांव निवासी एक गिरोह बंद अपराधी की संपत्ति कुर्क करने के बाद तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त कर दिया गया है। यह कार्यवाई डीएम के आदेश पर की गई है। नरगहना गांव निवासी शाहनवाज उर्फ टेंगर पर पवांरा थाना में गोबध निवारण अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि न्यायालय से बार-बार वारंट जारी करने के बावजूद हाजिर नहीं हुआ। न्यायालय के आदेश पर डीएम ने उसकी और उसके परिवार की अचल संपत्ति की कुर्की करने का आदेश जारी किया था। मंगलवार को देर शाम तहसीलदार मछलीशहर ने उसके पैतृक मकान और चार पहिया वाहन को कुर्क किया। तहसीलदार को कुर्क की गई संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया गया है।