15 अगस्त को बंद रहेगा दारू , बियर और भांग की दुकान
https://www.shirazehind.com/2020/08/15.html
जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2020-21 के व्यवस्थापन शर्तो में ही 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिवस), को समस्त आबकारी दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान है। उन्होंने समस्त देशीशराब, विदेशीमदिरा, बियर, भॉग, ताड़ी एवं एफ0एल02/2बी, सी0एल02, माण्डलशाप, बी0डब्लू0एफ0एल0-2बी, समिश्रवार, की दुकानों को 15 अगस्त 2020 (स्वन्त्रता दिवस) को बन्द रखना सुनिश्चित करें। उक्त बन्दी का कोई प्रतिफल देय नही होगा।