गाँव की पगडण्डी से निकलकर फिल्मी दुनियाँ में दीपेन्द्र ने मचा़या धमाल
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_656.html
"कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता,तबीयत से तो एक पत्थर उछालो यारों" इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है गोरखपुर के एक राजनीतिक परिवार में जन्मे दीपेंद्र मिश्रा जो कि बचपन के दिनों से इनको फिल्मो का शौक था कई बार ये गांव के रामलीला के रंगमंच पर अभिनय करते हुए इनको बचपन से ही एक्टिंग का जुनून सवार था।
इनके पिता बड़े समाजसेवी हैं
और दादा समोगर ग्राम सभा गोरखपुर में 55 साल से ग्रामप्रधान रहे उनकी यही तम्मना थी कि अपने बेटे को एक बड़ा ऑफिसर या तो डॉक्टर बनाना लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।एक बार ये मुम्बई क्या गए और वही पर ये एक्टिंग की क्लास ली और अभिनय की बहुत सारा प्रतिभाएं दीपेंद्र मिश्रा जी ने सीखे
बॉलीवुड , साउथ और भोजपुरी से लेकर दर्जनों फिल्मो में अपने अभिनय का जौहर दिखाया
दीपेंद्र मिश्रा जी की जल्द ही एक फिल्म 'गलती से मिस्टेक" पर्दे पर रिलीज होने वाली है।इस समय दीपेन्द्र जी जौनपुर में सचिन यादव द्वारा निर्देशित फिल्म"भगवान हाजिर हो"की शूटिंग में इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।