अपने-अपने घरों में करें पूजन-अर्चन : D.M

 

जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ‘ट्रस्ट’ का एक प्रतिनिधि मण्डल आगामी 22 अगस्त 2020 से शुरु होने वाले श्री गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव के बावत जिलाधिकारी  को पत्रक सौंपा। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी  ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर शासन के मंशअनुरुप इस वर्ष सार्वजनिक रुप से पूजन, पण्डाल, शोभा यात्रा इत्यादी का आयोजन नहीं किया जायेगा। लोग अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन करेंगे। 
इसी क्रम में महासमिति के अध्यक्ष संजय जाडवानी व संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सारी दुनिया जूझ रही है जिसका संक्रमण लगातार फैल रहा है ऐसे में श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट ने समस्त पूजा समितियों से अपील किया है कि इस बार भगवान श्री गणेश जी का सार्वजनिक रुप से पूजन कार्य न करते हुये सिर्फ अपने-अपने घरों में पूजन-अर्चन करें। जिससे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन हो सके। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रुप से संजीव यादव मुख्य ट्रस्टी, अरशद कुरैशी संरक्षक, सजय जाडवानी अध्यक्ष एवं नवीन सिंह बसगोती संयोजक, दीपक जावा महासचिव, विशाल खत्री उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 3215073809347572873

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item