निवर्तमान कुलपति को दी गई विदाई

   

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति सभागार में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर टी एन सिंह ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मुझे बहुत ही अल्प समय कार्य करने को मिला। इस अल्प समय में अधिकारियों एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित कर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान संवाद में है अगर हम किसी समस्या के हल के लिए एक साथ बैठकर संवाद करें तो उसका हल सामने होता है। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एम के सिंह ने कहा कि कुलपति जी ने अपने छोटे से कार्यकाल में तमाम महत्वपूर्ण कार्यों को बड़े सरलता से निर्णय लेकर किया है । कुलसचिव सुजीत कुमार जयसवाल ने कहा कि आपने कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन से ही हर समस्या का समाधान किया है। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह सहायक कुलसचिव अमृतलाल, डॉ के एस तोमर समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 3346801212066519851

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item