प्रकृति की गजब की लीला , एक रात में खेत में खुद गया कुआं

     

जौनपुर।  जिले में रविवार रात चार फीट की परिधि में 35 फीट जमीन धंस गई। यह घटना जिले के सुरहुरपुर गांव में स्थित धान के खेत में हुई। संयोग ही था कि उस वक्त खेत में कोई नहीं था नहीं तो हादसा हो सकता था। जमीन धंसने की सूचना पर भीड़ जमा हो गई। माना जा रहा है कि इस स्थान पर पूर्व में कभी कुआं रहा होगा। इसकी मिट्टी बारिश के चलते धंस गई। हालांकि गांव के बुजुर्गों को भी पता नहीं है कि यहां कभी कुआं था। सुरहुरपुर गांव निवासी रामधनी चौहान ने घर से करीब सौ मीटर दूरी पर स्थित खेत में धान की रोपाई की है। रविवार रात किसी समय खेत में जमीन धंस गई। सोमवार को रामधनी धान के खेत से घास निकालने पहुंचे तो कुएं जैसा गड्ढा देखकर हैरान हो गए।  खेत में चार फीट की परिधि में बने गहरे गड्ढे में करीब दस फीट नीचे पानी भरा था। इससे उसकी गहराई का पता नहीं चल पा रहा था। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने रस्सी में ईंट बांधकर गड्ढे में डाला तो पता चला कि उसकी गहराई 35 फीट है। मौके पर जुटे लोगों का मानना है कि यहां कभी कुआं रहा होगा, जिसे बाद में पाट दिया गया होगा। बारिश के चलते मिट्टी बैठ गई। हालांकि मौके मौके पर जुटे 70 से 80 वर्ष के बुजुर्गों को भी यह पता नहीं है कि यहां कभी कुआं रहा था।  60 साल के रामधनी चौहान का कहना है कि इस खेत में उनके पिता जी के समय से खेती हो रही है है। अगर कभी धान की रोपाई के समय इसी तरह जमीन धंसी होती तो हादसा हो सकता था।

Related

news 7260983603780821449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item