सदस्यता अभियान ही चुनाव परिणाम को सुनिश्चित करेगा : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_903.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने जनपदीय सदस्यता अभियान और आगामी विधान परिषद चुनाव हेतु समर्थन के मद्देनजर जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों- सुमित्रा शिक्षण संस्थान बजरंग नगर,भारतीय इन्टर कालेज बजरंग नगर,मथुरा सिंह इन्टर कालेज कोईलारी, राम उग्रह सिंह इन्टर कालेज पोखरा, इन्टर कालेज मढ़ी, श्री गणेश राय इन्टर कालेज डोभी एवं राष्ट्रीय विद्या मन्दिर इन्टर कालेज चंदवक का दौरा किया। इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान ही चुनाव परिणाम को सुनिश्चित करेगा। प्रत्युत्तर में शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि इन सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत सदस्यता सम्पन्न हो चुकी है और चुनाव में शिक्षकों द्वारा तन-मन-धन से सहयोग किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने कहा कि यह चुनाव #कार्यरत # बनाम " रिटायर "का है जिसमें कार्यरत शिक्षकों की अस्मिता दांव पर लगी हुई है। इस पर शिक्षकों द्वारा कार्यरत शिक्षक साथी को सदन में पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला ध्यछ सरोज कुमार सिंह और श्री गणेश राय इन्टर कालेज डोभी इकाई के शाखा मंत्री अरुण कुमार सिंह साथ रहे।