बंद रेलवे फाटक पार करने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_495.html
जलालपुर (जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के जफराबाद वाराणसी रेल प्रखण्ड के डाउन लाइन पर सोमवार के दिन जलालगंज रेलवे फाटक पार करते समय स्कूटी सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी।बताते हैं कि प्रेमशंकर मिश्र उम्र 45 वर्ष निवासी चारो थाना फूलपुर वाराणसी अपनी स्कूटी पर अपनी बहन को बैठा कर बहन की सशुराल नहोरा गाँव निवासी चन्द्रपाल चौबे के घर जा रहा था।वह ज्योही जलालगंज रेलवे फाटक के समीप पहुंचा था कि मालगाड़ी आने के कारण रेलवे फाटक बन्द था । उसकी बहन स्कूटी से उतर कर रेलवे फाटक पार कर चुकी थी । परन्तु प्रेमशंकर अपनी स्कूटी को साथ लेकर बन्द फाटक पार करने लगा तभी जौनपुर से वाराणसी की तरफ तेज रफ्तार से जा रही मालगाड़ी डाउन एम टी बाक्सर की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । मालगाड़ी चालक ने ट्रेन को रोक कर स्टेशन मास्टर शिवशंकर यादव को सूचना दिया आवश्यक लिखा पढ़ी के कारण ट्रेन लगभग बीस मिनट बिलम्ब से अपने गनतब्य के लिए रवाना हुई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जी आर पी पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।