बसपा नेता द्वारा कई गांवों को किया गया सैनिटाइज

 

 जौनपुर। करोना वायरस के तीव्र गति से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज बहुजन समाज पार्टी जिला सचिव डॉ जे पी  सिंह   व उनके साथियों द्वारा जफराबाद विधानसभा के ग्राम ग्राम पुरेव , बराई सहित कई गांवों के बस्तियों को सैनिटाइज किया और  मास्क और सैनिटाइजर  बच्चों ,नौजवानों, महिलाओं एवं पुरुषों में बांटा गया । पुरेव बैदा पर , नहर पर और बराई के कुछ बस्तियों में एक तरफ से मशीन द्वारा डॉ जे पी सिंह व उनके साथियों द्वारा सैनेटाइज किया गया। डॉ सिंह ने कोरोना वाइरस से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी लोगों में शेयर किया। उन्होंने कहा वास्तव में वाइरस का संक्रमण इसी समय तेजी से बढ़ते हुए प्रतिदिन लगभग 50 हजार पॉजिटिव केस पाये जा रहे हैं । इसे रोकने व स्वयं के बचाव हेतु सरकार व विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए मास्क लगायें, हाथों को बार बार धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर पर रहें और काढ़ा पीये , दूध में हल्दी गर्म करके लें और सुबह व शाम नमक व पानी का गरारा करेँ। भारी संख्या में लोगों ने इस काम का समर्थन किया और कोरोना से लड़ने में बसपा नेता के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा किया। सेक्टर अध्यक्ष रमाशंकर गौतम , आशीष सिंह , चंद्रभान गौतम, पथरू मिस्त्री , कन्हैया लाल आदि ने सहयोग किया। डॉ जेपी सिंह, असि प्रोफेसर , टी डी पीजी कॉलेज जौनपुर व जिला सचिव बसपा।

Related

news 2936607881642809058

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item