सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया तो बंद कर जायेगी दुकान: डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को जनपद में रोकने के लिए आवश्यक है कि हम सब लोग नियमों, कानूनों का पालन करें। उन्होंने सभी से अपील किया है कि 2 गज की दूरी बनाएं। मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करें। सभी दुकानदार और कर्मचारी मास्क लगाकर ही रहे तथा जो ग्राहक आ रहे हैं उनको भी मास्क लगाने के लिए कहे यदि कोई मास्क नहीं लगाता है तो उसको सामान किसी दशा में न दे साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि ग्राहक 02 गज की दूरी बना कर खड़े हो, यह सुनिश्चित करना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी। यदि दुकानदार दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर सकते तो संक्रमण फैलाने की अनुमति प्रशासन नहीं देगा और ऐसी दशा में उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जो ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से मना करें समझाएं और समझाने पर भी न माने तो उसे सामान न दें। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों का सहयोग बहुत जरूरी है। मिठाई के दुकानदारों को निर्देश दिया है कि कोई भी ग्राहक को दुकान के सामने खड़े होकर के खाने की अनुमति न दें। केवल पैक करके ही दे। संज्ञान में आया है कि वे इसका पालन नहीं कर रहे हैं, दुकान के सामने भीड़ लगाये रहते हैं। ऐसे दुकानदारों को चेतावनी भी दी है। जनपद के लोगों से यह भी अपील की है कि जिन लोगों को खासी, बुखार, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत के कोई भी लक्षण है तो इंतजार न करें तत्काल अपनी जांच अस्पताल में जाकर करा लें। आधे घंटे में परिणाम प्राप्त हो जाएगा। जांच मुफ्त में होगी। यदि किसी को संक्रमण हुआ है तो उसे आइसोलेट कर दिया गया, जिससे दूसरे को संक्रमण न होने पावे।