प्रसव के दरम्यान गयी महिला की जान,परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_947.html
जौनपुर। प्रसव के दौरान सोमवार रात एक महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका गुस्सा देख अस्पताल का स्टाफ भाग खड़ा हुआ। सूचना पुलिस को मिली तो कई थानों की फोर्स को मौके पर भेज दिया गया। टीम दोनों पक्षों को रामपुर थाने ले आई है।
रामपुर थाना अंतर्गत नहर पुलिया के पास कृष्णा हॉस्पिटल चलता है। वहीं के पचोखर मठिया निवासी सोनी पाल का प्रसव कराने के लिए रात में ही परिजन ने कृष्णा हॉस्पिटल पर लाए थे। कुछ देर बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन से बेटी पैदा होने की बात बताई। प्रसूता की हालत गंभीर बताते हुए उसे रेफर कर दिया गया। हॉस्पिटल की एम्बुलेंस रात भर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्पिटल प्रसूता को लेकर दौड़ती रही, लेकिन ईलाज नहीं मिल सका। इसी कारण भोर में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद महिला के परिजन आक्रोशित हो गए। सभी ने वहां हंगामा शुरू कर दिया।
बाईट- बबलू, परिजन।
वीओ-- हंगामा हिने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। इसके बाद रामपुर एसओ संपूर्णानंद राय मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में नेवढ़िया पुलिस भी पहुंच गई। टीम ने स्थिति को संभालते हुए परिजन को समझाया। दोनों पक्षों को वहां से थाने लाया गया।