15 अक्टूबर तक कार्य किसी भी दशा में पूर्ण कर लिया जाए : D.M

  

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय हौज, विकास खण्ड क्षेत्र सिरकोनी में मनरेगा के तहत बन रहे मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि पार्क में इंटरलॉकिंग एवं पेड़ पौधे लगाए गए हैं, पार्क के चारों तरफ बाउंड्री बना दी गई है। जिलाधिकारी ने पार्क के बीच में हरी घास लगाने एवं वॉलीबॉल कुश्ती एवं बैडमिंटन कोर्ट बनवाने का निर्देश उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक कार्य किसी भी दशा में पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, सभी लोग मास्क का प्रयोग एवं 2 गज की दूरी रखें। समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करते रहे। उन्होंने कहा कि किसी को बुखार, जुखाम, खांसी, सांस लेने में कोई दिक्कत हो तो डरे नहीं, जांच कराए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण भी कराया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग पानी गर्म करके एवं क्लोरीन मिलाकर सेवन करें। जिससे पेट के रोगों से बचा जा सके। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि इसके प्रति गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको मिलकर इस गांव को आदर्श गांव बनाना है। इस अवसर खंड विकास अधिकारी राम निहोर सरोज पर ग्राम प्रधान भृगुनाथ सिंह अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related

news 7236788276027601931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item