नोडल अधिकारी ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा

  

जौनपुर। सचिव, कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार तथा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की समीक्षा की तथा कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों से फोन पर बात कर उनका हालचाल पूछा तथा अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन उपलब्ध है। नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना मरीजों को समय से अच्छी गुणवत्ता का खाना तथा नाश्ता दिया जाए, डॉक्टर नियमित रूप से उनकी जांच करें तथा अस्पताल मे दिन में तीन बार साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि कोरोना मरीजों को समय से तथा अच्छी गुणवत्ता का खाना दिया जाता है, अस्पताल में दिन में तीन बार साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए अस्पताल में टीवी तथा अखबार की सुविधा भी उपलब्ध है, डॉक्टर नियमित रूप से मरीजों का चेकअप करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। महिला अस्पताल में बने एल-2 हॉस्पिटल में वर्तमान में 32 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ जी.सी. द्विवेदी, डॉक्टर बीपी द्विवेदी, डॉ आशीष, डॉ एके शर्मा उपस्थित रहे।

Related

news 6876545750250837165

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item