कोविड-19 गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन किया जा रहा है : अरविंद शुक्ल

      

जौनपुर : जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक एवं जौनपुर का एक प्रतिनिधि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को एक संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा विभाग में भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा गया । ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के संबंध में अनलॉक-1, अनलॉक-2, अनलॉक-3 व अनलॉक-4 के संबंध में भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। शिक्षकों को लगातार विद्यालय बंद होने के बावजूद विद्यालयों में बुलाया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के सैकड़ों शिक्षक कोविड-19 के शिकार हुए और कई शिक्षकों की जान भी चली गई। मृतक शिक्षकों को कोरोना योद्धा ना मानते हुए उनके परिवार को कोरोना बीमा राशि से भी वंचित किया गया। ज्ञापन में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से मांग की गई है कि कोविड-19 अनलाॅक-4 की गाइड लाइन में भी महोदय के आदेश संख्या 2007/2020/सीएक्स 3 गृह गोपन अनुभाग-3 दिनांक 30 अगस्त 2020 में भी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिया गया है, जिसका बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पालन कराने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में लाल साहब यादव, लक्ष्मी कांत सिंह, रमेश चंद्र यादव, रामदुलार यादव, सुनील यादव, रवि  चंद्र यादव , दीपक सिंह ,श्री प्रकाश पाल, मनोज यादव, प्यारेलाल आदि लोग उपस्थित रहे। 

Related

news 1601469100825196396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item