सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के नाम पर विधवा से ऐंठ लिया 25 हजार रुपये

  

जौनपुर।  एक जालसाज ने सरकारी सुविधा दिलाने के नाम पर विधवा से 25 हजार रुपये ऐंठ लिया। सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिलने पर महिला ने जब पैसे वापस मांगा तो ठग आनाकानी करने लगा। अब महिला थाने का चक्कर काट रही है। 
 महराजगंज थाना क्षेत्र के मितावां गांव की निवासी रिकू मिश्रा ने गुरुवार को बदलापुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति की मौत दो साल पहले हो चुकी है। इसी दौरान वह बैंक कार्य से बदलापुर आई थी। वहां ऊदपुर गेल्हवा का एक युवक मिला और अपने आपको विकास भवन में रहने की बात करते हुए झांसा दिया कि उसको पेंशन, आवास, हैंडपंप, गैस कनेक्शन आदि सुविधाएं दिला देगा। इस काम में 25 हजार रुपये खर्च होंगे। महिला ने उसके झांसें में आकर 25 हजार रुपये दे दिया। काफी समय बीतने के बाद वह बरगलाता रहा कि जल्द काम हो जाएगा। जब ठग ने फोन उठाना बंद कर दिया तो महिला थाने पहुंच गई। थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि तहरीर मिली है।

Related

news 4509627772330540431

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item