कांग्रेस पार्टी के जुलूस को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया

  

जौनपुर।  संसद में पास हुए तीन कृषि विधेयकों का विरोध अब सड़कों पर जोर पकड़ने लगा है। शुक्रवार को इसे लेकर जहां भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसीलों में धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, वहीं नगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाले जा रहे जुलूस को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया।
 विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए समाजवादी पाटी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने राज्यपाल को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौंपा। उन्होंने विधेयक को केंद्र सरकार अविलंब वापस लेने की मांग की। भारत बंद के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाले जा रहे मोटरसाइकिल जुलूस को पुलिस ने अटाला मस्जिद के समीप रोक दिया। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि किसान विरोधी इस बिल का विरोध जारी रहेगा। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने दुकानों को भी बंद कराने की कोशिश की। विभिन्न संगठनों की मौजूदगी की वजह से पुलिस पूरी तरह चौकन्नी रही।

Related

news 7093357850301416315

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item