ग्राम प्रधान हत्याकाण्ड का पर्दाफास, दो गिरफ्तार

  

जौनपुर। पुलिस सरपतहां थाना क्षेत्र के अमारी गांव के ग्रामप्रधान हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियो के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। हत्या के पीछे पंचायत चुनाव की रंजीश बताया गया है। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तारी के समय बदमाशो ने पुलिस बल पर भी फायरिंग किया। संयोग अच्छा था कि निशाना चुक गया। 

बीते 17 सितम्बर की रात अज्ञात बदमाशो ने सरपतहां थाना क्षेत्र के अमारी गांव के प्रधान बसंत लाल की गलगला शहीद गांव में स्थित उनके क्लिनिक में घुसकर गोली मारकर हत्या करके फरार हो गये थे। इस हत्याकाण्ड से गुस्साएं एसपी ने सरपतहां के थानेदार समेत तीन पुलिस कर्मियों की निलंबित कर दिया था। परिजनो के तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास कर रही थी। आज मुखवीर की सूचना पर सरपतहां थाने की पुलिस, एसओजी टीम ने बांधगांव नाला पुलिया पर घेराबंदी करके दो आरोपियों को पकड़ लिया, एक युवक पुलिस बल पर गोलियां चलाते हुए फरार हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि तलासी लेने पर हत्या प्रयोग किया गयी 32 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार हुए आरोपी नवनीत यादव व अतुल यादव ने पुछताछ में बताया कि ग्राम प्रधानी चुनाव को लेकर विवाद हुआ था जिसके कारण यह हत्या हुआ। 



Related

news 1482689297272221121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item