34 मरीजों को मिली छुट्टी , 55 और नए पाजिटिव मरीज मिले

  

जौनपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मरीजों के सापेक्ष स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को स्वस्थ हुए 34 मरीजों को छुट्टी दी गई वहीं 55 और नए पाजिटिव मरीज मिले हैं। जिले भर में अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2590 लोगों का नमूना लिया। जनपद में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 4612 हो गया है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 558 ही सक्रिय मरीज हैं। अब तक 3997 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि गंभीर रूप से बीमार 57 ने दम तोड़ दिया है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष परीक्षण अभियान के तहत नगर के अत्यधिक मरीज वाले 15 स्थानों पर कैंप लगाया गया। यहां टीम द्वारा लक्षण व संपर्क में आने वाले मरीजों का एंटीजन किट से जांच की गई। बाकी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। जांच में 27 संक्रमित मरीज पाए गए। शाहगंज नगर के पक्का पोखरा स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक व पांच अस्पताल कर्मी की एंटीजन रैपिड किट जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीजन रैपिड किट से चिकित्सक व निजी अस्पताल कर्मी कुल 43 की कोरोना संक्रमण की जांच की गई।

Related

news 7988345245306498621

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item