पुलिस ने ट्रक पर लदा 425 बोरी गेहूं पकड़ा

  

जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के सीर गांव स्थित धर्म कांटे पर गुरुवार को पुलिस ने ट्रक पर लदा 425 बोरी गेहूं पकड़ा है। ट्रक चालक ने बिना कागजात के खाद्यान्न बिहार ले जाने से न सिर्फ मना किया, बल्कि इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।
 गुरुवार को बरसठी मियांचक से एक ट्रक गेहूं बिना किसी कागजात के बिहार भेजा जा रहा था। जब चालक ने कागजात मांगा तो संबंधित लोगों ने देने से इन्कार कर दिया। इस पर चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाद्यान्न को कब्जे में ले लिया। जहां पहुंचे नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने जांच पड़ताल की। नायब तहसीलदार द्वारा मामले की सूचना आपूर्ति निरीक्षक मड़ियाहूं सहित उच्चाधिकारियों को दी गई। ट्रक चालक पवन यादव ने बताया कि उसने गेहूं बरसठी के मियांचक से लोड किया था। उसे गाड़ी लेकर सीधे सीर स्थित धर्म कांटे पर भेजा गया। तौल के बाद गेंहू लेकर बिहार चलने की बात कही गई, लेकिन ड्राइवर ने बिना पेपर गाड़ी ले जाने से मना कर दिया। पुलिस के मुताबिक चालक ने बताया कि जहां से गेहूं लादा गया है वहां पर हजारों क्विटल गेहूं अभी भी पड़ा है। मामले की सूचना आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की दी गई है। उनके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अथवा व्यापारी का है। क्षेत्र में यह घटना कोई नई बात नहीं है। यहां से बड़े पैमाने पर खाद्यान्न के कालाबाजारी की शिकायत मिलती रहती हैं।

Related

news 5411514222597484191

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item