..यहां एक फड़ में लाखों रुपए का होता है खेल, प्रतिदिन 50 लाख से ऊपर का होता है "जुआ"

   


60 हजार रुपया जाता है "महीना, साहब की कृपा से चल रहा खेल। जुआ संचालक की आय प्रतिदिन ₹25 हजार।


ब्याजी रुपया देने वाले भी रहते हैं मौजूद। तत्काल 10% ब्याज दर चल रहा बिजनेस। 

जौनपुर- जफराबाद थाना से थोड़ी दूर पर गांव में जाफराबाद- इलाहाबाद रेल प्रखंड के किनारे जनपद का बड़ा जुआ अड्डा चल रहा है। यहां प्रतिदिन 50 लाख रुपए तक का जुआ होता है। बड़े - बड़े खिलाड़ी यहां जुआ खेलने के लिए आते हैं। बेहतरीन तरीके से जुए का अड्डा चलाया जा रहा है। जुआ अड्डा चलाने वाले की अच्छी सेटिंग है। सूत्र ने बताया कि उक्त जुआ अड्डा चलाने के लिए 60 हजार रुपया महीना बधा हुआ हैं। जुआ अड्डा चलाने वाले की प्रतिदिन आय ₹25 हजार से अधिक है। जुआ अड्डा चलाने में व्यवस्था देने के लिए गांव के आठ युवकों को सर्विस में रखा गया है। खिलाड़ी जिस वाहन से आते हैं, युवकों द्वारा वाहन को गांव के अलग-अलग स्थानों पर जुए अड्डे से दूर सुरक्षित रख दिया जाता है। जुआ खेलने के लिए प्रति खिलाड़ी का प्रतिदिन ₹500 प्रवेश शुल्क है। प्रतिदिन 40 से 60 की संख्या में खिलाड़ी उपस्थित होते हैं। जुए के अड्डे का नियम यदि कोई खिलाड़ी तीन राउंड लगातार बाज़ी मारता है तो ₹500 शुल्क अड्डा चलाने वाले को देता है। प्रवेश शुल्क तथा बाजी मारने वाले के शुल्क से जुए अड्डे का संचालन होता है। लाख रुपए से अधिक का फड खेला जाता है। जुए अड्डे पर ब्याज पर रुपया देने वाले लोग भी मौजूद होते हैं। 10% ब्याज दर पर रुपया बांटते हैं। ब्याज दर के टाइम लिमिट 24 घंटे की होती है। हारने वाले 10% ब्याज दर पर रुपया लेते हैं। यदि मौके पर जीत गए तो तत्काल 10% ब्याज के साथ जोड़कर रुपया वापस कर देते हैं। हार गए तो दूसरे दिन खेल में मौजूद होने पर रुपया ब्याज के साथ वापस देना होता है। कभी-कभी हंड्रेड डायल भी मुंह मारने पहुंच जाता हैं। ऊपर सेटिंग होने की वजह से खर्चा-बर्चा लेकर चले जाते हैं। 


जुआ अड्डा चलाने वाले संचालक की एक वॉइस रिकॉर्डिंग सुनने को मिली है। उक्त वॉइस रिकॉर्डिंग में "जिम्मेदार विभाग"के अधिकारी तथा अन्य के विषय महीना बाधे गए शुल्क के बारे में बातचीत हो रही है। वॉइस रिकॉर्डिंग में ₹60 हजार महीना शुल्क पर जुआ अड्डा चलाने की बात की जा रही है।

Related

news 29550750540614863

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item