एक साथ बजा दो बैंको का सायरन

   


 

जौनपुर:  मछलीशहर नगर स्थित दो बैंकों में मंगलवार की देरशाम इमरजेंसी अलार्म बजने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। कुछ ही पल में आस-पास के लोगों की भीड़ बैंक के अगल-बगल जुट गई। पुलिस ने यूबीआइ के मैनेजर को बुलाकर अलार्म बंद कराया। गतवर्ष 16 नवंबर को एक्सिस बैंक में पांच लाख रुपये की लूट की घटना के मद्देनजर पुलिस ने भी इस बार अधिक सतर्कता बरती।

देरशाम साढ़े सात बजे एक्सिस बैंक का इमरजेंसी अलार्म अचानक तेज आवाज के साथ बजने लगा। अलार्म बजने की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लगातार अलार्म बजने से लोगों की भीड़ भी जुट गई। पुलिस ने किसी तरह बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर मौके पर बुलवाकर अलार्म बंद करवाया। अभी एक्सिस बैंक का अलार्म बंद हुआ था कि नगर के यूबीआइ बैंक शाखा का भी तेज आवाज के साथ बजने लगा। जो कुछ समय बाद अपने आप बंद हो गया। अलार्म किन कारणों से बजा इसका पता नहीं चल सका। अधिकारियों ने बैंक में किसी भी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।


Related

JAUNPUR 2035118233787979508

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item