ड्रेस सप्लायर ने दी प्रधानाध्यापिका को धमकी , शिक्षको में आक्रोश






 जौनपुर । डीएम के शख्त आदेश के बाद ड्रेस सप्लायर प्रधानध्यापको पर दबाव बनवाकर अपना घटिया कपड़े सप्लाई करने के फिराक में है , जो टीचर उनका ड्रेस लेने से इंकार कर रहा है उसका तबादला करवाने समेत अन्य प्रकार की धमकी दी जा रही है । ऐसा ही एक मामला आया है मुफ्तीगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय लकठेपुर का । यहां की प्रधानाध्यापिका ने केराकत कोतवाली में एक ड्रेस सप्लायर पर धमकी और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है । 

मुफ्तीगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय लकठेपुर की प्रधानाध्यापिका शशि कुमारी ने आज केराकत कोतवाली में कमलेश पाठक उर्फ बब्बू निवासी पटखौली , विजयीपुर पर आरोप लगाई है कि 15 सितम्बर को मैं अपने विद्यालय में थी करीब डेढ़ बजे बब्बू पाठक मेरे पास आकर बच्चो के लिए यूनिफार्म देने का दबाव बनाने लगे । मैंने बताया कि विद्यालय प्रबन्ध समिति ने ड्रेस की गुणवक्ता अच्छी न होने के कारण क्रय करने से इंकार कर दिया है । यह सुनते ही मुझे जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दिया है ।

इस मामले पर केराकत कोतवाल विनय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी ।



एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item