गरीबी मिटाने की मात्र एक दवा है शिक्षा: अरविन्द शुक्ला

   

जौनपुर। विश्व साक्षरता दिवस के दिन शिक्षा के महत्व के दर्शाने और निरक्षरता को समाप्त करने के उद्देश्य से साक्षरता जागरूकता हेतु उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ग्रामसभा नाथूपुर सिरकोनी के टड़िया हरिजन बस्ती जाकर  साक्षरता और शिक्षा के महत्व पर मुहल्लावासियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि गरीबी जैसी बीमारी का इलाज करना है तो उसकी सिर्फ एक दवा है और वह है शिक्षा ।शिक्षा से ही मनुष्य अपने अभीष्ट लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है । संवाद के दौरान श्री शुक्ल ने मुहल्लावासियों से अपील की कि अगर आप सुखमय जीवन चाहते है तो प्रत्येक परिवार को साक्षर होना सुनिश्चित करना होगा । उन्होंने लोगो से अपील की कि जिस परिवार में यदि कोई सदस्य निरक्षर है तो उस उस परिवार के शिक्षित सदस्यो की जिम्मेदारी बनती की वे उनको साक्षर बनाये साथ ही साथ प्रत्येक साक्षर व्यक्ति कम से कम दो व्यक्ति को साक्षर बनाएं ,जिससे कि हम सभी लोग निरक्षरता रूपी राक्षस को समाप्त कर सके । बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव, कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों की भूमिका सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई । इस मौके पर राममिलन, बिंदु,सभाजीत, चंदन, भाईलाल,गीता देवी,नीलम ,हरदेव एवम मुहल्ला के वालेंटियर शिक्षक आकाश और दीपक उपस्थित रहे ।

Related

news 899894970292224276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item