जनपहल कार्यक्रम के बारे में किया गया जागरूक

    

जौनपुर।  परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पठन पाठन सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए शासन ने वर्चुअल पढ़ाई के लिए रेडियो और टेलीविजन पर सोमवार और बुधवार को जनपहल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण गतिमान है। जनपहल रेडियो कार्यक्रम दिनांक 31 अगस्त 2020 से 24 फरवरी 2021 तक की अवधि में प्रत्येक सोमवार एवम् बुधवार को आल इंडिया रेडियो, उत्तर प्रदेश के 12 प्राइमरी चैनल केंद्रों एवं विविध भारती के पाँच चैनलों से 10:45-11:00 बजे तक प्रसारित किया जाना है। जिसको बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद द्वारा विद्यालय के माध्यम से अभिभावकों में जागरूकता के लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गए। उसी के क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में एसएमसी के सदस्यों और कुछ प्रमुख अभिभावकों को रेडियो और टीवी पर प्रसारित होने वाले जनपहल कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान रेडियो पर कार्यक्रम का प्रसारण उपस्थित सभी लोंगो को सुनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने बताया कि शासन की एक अच्छी पहल है इस कार्यक्रम के माध्यम से जहाँ बच्चों की पढ़ाई कैसे कराई जाये, एसएमसी के अधिकारों व अभिभावकों को जागरूक करने संबंधी जानकारी दी जाएगी। इससे समुदाय का विद्यालय से जुड़ाव बढेगा। उस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय उपाध्यक्ष श्रीमती फूलकुमारी देवी सोनू शुक्ला आशा देवी सुषमा देवी राजकुमारी उपस्थित रहे।

Related

news 675230188696361085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item