बीमारी से मौत के कारण बलिदानी का दर्जा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण : राजबहादुर

 

जौनपुर।  उत्तराखंड पिथौरागढ़ में ड्यूटी के दौरान बीमार जवान अजीत यादव की मौत के बाद उन्हें बलिदानी का दर्जा दिए जाने की मांग तेज हो गई है। सोमवार की देरशाम भारी संख्या में युवाओं ने उक्त जवान के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। अजीत के गांव सरैया स्थित आवास पर पहुंचे लोगों ने उनके चित्र, होर्डिंग व तिरंगा लेकर भारत माता की जयकार करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान समाधगंज बाजार से गुलजारगंज, बीवीपुर टेकारी होते हुए प्रतापगंज स्थित गोविद वल्लभ पंत महाविद्यालय पहुंचकर सभा के बाद श्रद्धांजलि दी गई। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि अजीत की बहादुरी पर सभी को गर्व है। महान हैं उनके माता- पिता जिन्होंने इकलौते बेटे को मां भारती की रक्षा के लिए सौंप दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ड्यूटी के दौरान बीमार होने से अजीत को बलिदानी का दर्जा नहीं मिल रहा है। कैंडल मार्च में गौरव यादव, मुकेश यादव, सतवंत यादव, मनीष यादव, राहुल यादव, रजनीश यादव, राहुल यादव आदि शामिल रहे।

Related

news 4900407249062548057

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item