आठ महाविद्यालयों में परीक्षा का निरीक्षण कुलपति ने किया

   

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के आठ महाविद्यालयों में बीएड की चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण मंगलवार को कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य आज जिले में सुबह की पाली में हो रही बीएड की परीक्षाओं का निरीक्षण करने निकली। सबसे पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर पहुंचीं। इसके बाद गुलाबी देवी महाविद्यालय, मोहम्मद हसन महाविद्यालय में निरीक्षण किया। इसके बाद अख्तर रिजवी शिया डिग्री कॉलेज, राजा कृष्णदेव महाविद्यालय, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, तिलकधारी महिला महाविद्यालय और मुक्तेश्वर प्रसाद महिला महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया। इन महाविद्यालयों के प्राचार्य को उन्होंने हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर आने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की हिदायत दी। उन्होंने प्राचार्य के साथ बातचीत कर कहां की हर हाल में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन होना चाहिए । साथ में सुचितापूर्ण नकलविहीन परीक्षा होनी चाहिए। इन 8 महाविद्यालयों में बिजली पानी और सीसी कैमरे का निरीक्षण किया गया। कुछ महाविद्यालय के कक्ष में रोशनी कम होने की शिकायत की गयी। इस पर उन्होंने उसे ठीक करने का निर्देश दिया। कुलपति जी के साथ उनके ओएसडी डॉक्टर केएस तोमर भी थे।

Related

news 3014665618039425217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item