नए सीओ सिटी बने रणविजय सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_153.html
जौनपुर । पुलिस कप्तान ने आज चार क्षेत्राधिकारी का कार्य क्षेत्र बदल दिया है । रणविजय सिंह को केराकत से हटाकर सीओ सिटी की जिम्मेदारी दी गई है , सीओ शाहगंज जितेंद्र कुमार दुबे को सदर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है , सुशील सिंह को केराकत भेजा गया है , सीओ सिटी अंकित कुमार को शाहगंज की कमान सौंपी गई है।

