जानिए महिलाओ ने क्यों किया थाने पर हंगामा

  

जौनपुर।  ससुरालीजन पर उत्पीड़न व गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह से बदलापुर थाने का चक्कर लगा रही महिला ने रविवार को थाने के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। उसका आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। पीड़िता से समर्थन में कई स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी भी आ गए। कस्बा निवासिनी नीतू निगम पत्नी मनोज ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना गेट के सामने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि ससुरालीजन उसका उत्पीड़न करते हैं। दो बार उसका गर्भपात करा चुके हैं। हद तो तब हो गई जब सास सीता देवी, ससुर रामनाथ, पति मनोज व ननदोई अजय कुमार निवासी नौपेड़वा थाना बक्शा ने पीटकर घर से निकाल दिया। वह न्याय के लिए एक सप्ताह से तहरीर लेकर थाने का चक्कर काट रही है। पुलिस न तो मुकदमा दर्ज कर रही है और न ही उसे न्याय दिलाने का कोई उपाय कर रही है। थक-हार कर पीड़िता ने निर्भया ट्रस्ट की सदस्य रेनू सिंह से मदद की गुहार लगाई। हंगामे के दौरान मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। इस मौके पर महिला अधिकार मंच नई दिल्ली की शोभना स्मृति, जन विकास संस्थान की राजमणि, चंद्रावती निगम, निशा, रेखा निषाद, दीपक निगम, संतोष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Related

news 2840678055215808112

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item