आनलाइन ठगी का शिकार हुआ किसान , गंवा दिया 1.45 लाख रुपये

जौनपुर।   जालसाजों के फेर में पड़कर केवल चार साल पुराना ट्रैक्टर आनलाइन खरीदने के फेर में एक किसान ने 1.45 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित किसान की तहरीर पर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के  धर्मापुर गांव निवासी सुभाष मौर्य ने ओएलएक्स पर गत दो सितंबर को 2016 माडल सोनालिका ट्रैक्टर मात्र 2.10 लाख में बेचने का लिक देखा। उसमें दर्शाए गए फोन नंबर पर संपर्क किया तो काल रिसीव करने वाले ने नाम गुरभेद निवासी लखनऊ बताते हुए जल्द ट्रैक्टर बेचने की बात कही। सौदा तय होने पर उसके बताए बैंक खाते में सुभाष ने एक हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उसके कहने पर 3 सितंबर को चार बार में गूगल-पे के माध्यम से और 1.44 लाख रुपये भेज दिए। सुभाष ने ट्रैक्टर की डिलिवरी की तारीख पूछने के लिए संपर्क करना चाहा तो गुरभेद व तीन अन्य ठगों के मोबाइल फोन का स्विच आफ बताने लगा। तब उन्हें समझते देर नहीं लगी कि वह धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। सुभाष ने रविवार को उक्त चारो ठगों के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर दी। थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। जिन नंबरों पर किसान की बात हुई थी, उन्हें सर्विलांस पर लगा दिया गया है।

Related

news 6083002587138128408

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item