ग्रामीणो की सिर पर मडरा रहा है मौत का बादल
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_222.html
जौनपुर। नगर से सटे बसीरपुर गांव के लोगो पर मौत का बादल मडरा रहा है। किसी भी समय बिजली का झटका ग्रामीणो की जान ले सकता है। स्थानीय जनता ने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से किया उसके बाद भी कोई सुधि विभाग ने नही लिया।
जिला मुख्यालय से करीब तीन किलो मीटर दूरी पर स्थित सिरकोनी ब्लाक के बसीपुर गांव में कई महीने से तीन बिजली पोल जरर्जर होकर झुक गये है। ग्रामीणो का कहना है तीनो पोल मे करंट भी उतरता है। आसिफ नामक युवक ने बताया कि करंट के चपेट में आने कई जानवरो की मौत हो गयी है। हम लोगो बिजली विभाग से कई बार शिकायत किया इसके बाद भी पोल बदलनातो दूर की बात कोई गांव में झाकने तक नही गया।