शौच के लिए गई महिला की सई नदी में डूबने से मौत
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_617.html
जौनपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में गुरुवार को शौच के लिए गई महिला की सई नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवारवालों में कोहराम मच गया। गांव की अनीता (38) पत्नी छोटेलाल शाम करीब पांच बजे सई नदी के किनारे शौच करने गई थी। इस दौरान पैर फिसल जाने से गिरकर वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। इस दौरान नदी में मछली मार रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर कुछ साहसी लोग नदी में बचाने के लिए तुरंत कूद पड़े। खोजकर निकाला कितु तब तक देर हो चुकी थी। फिर भी स्वजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।