आशा बर्खास्त , दो कोटेदारो का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार द्वारा विकासखंड क्षेत्र बदलापुर के सिन्धीलश्कर, मछली गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास मनरेगा के तहत किए गए तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब के किनारे कुर्सियां, पेड़ लगे हुए मिले। जिलाधिकारी ने तालाब के किनारो पर  रंगीन इंटरलॉकिंग लगाने एवं सामुदायिक शौचालय बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तालाब में पानी हमेशा बना रहे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी द्वारा कराए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य ग्राम प्रधान भी आकर तालाब को देखें और प्रेरणा लें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया कि कोटेदार के द्वारा सही से राशन का वितरण किया जा रहा है कि नहीं, जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार के द्वारा 1 किलो ग्राम गेहूं एवं चावल कम दिया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कोटेदार काली सिंह एवं दुलारी देवी का लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि आशा गांव में आती है कि नहीं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि आशा गांव में नहीं आती है जिस पर जिलाधिकारी ने आशा की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों से बिजली आपूर्ति एवं खराब ट्रांसफॉर्मर के बारे में जानकारी प्राप्त की।

 जिलाधिकारी ने विकासखंड क्षेत्र बदलापुर के ग्राम पंचायत कमालपुर में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान सरिता यादव द्वारा कराए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी ने प्रशंसा की। सभी ग्रामीणों से कहा कि शौचालय का प्रयोग करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। शौचालय के सामने वाली जमीन पर हरी घास इंटरलॉकिंग एवं ओपन जिम बनाए जाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी गौरवेन्द्र सिंह को दिया। संचारी रोग अभियान के तहत विकास खण्ड बदलापुर में सफाई कर्मचारियों के द्वारा 12 गांव में प्लास्टिक इकट्ठा करने का कार्य किया जा रहा था, जिसका जिलाधिकारी ने सराहना की और लोगो से कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर कौशलेश मिश्र, प्रधानपति सिन्धीलश्कर समरनाथ यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related

news 6543974939065470627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item