कहासुनी बाद हुई चाकूबाजी , एक घायल

 जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के  पट्टीभरत राय गांव में शनिवार की रात मामूली विवाद को लेकर धारदार हथियार से किए गए हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर घायल का इलाज और मेडिकल मुआयना कराने की बजाय मामले की लीपापोती करने में जुटी है।

 गांव के कन्हैया (15) पुत्र जय प्रकाश माली व मनीष यादव के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि हाथापाई के दौरान मनीष के परिवार वालो  ने धारदार हथियार से हमलाकर कन्हैया को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कन्हैया को लेकर स्वजन थाने पहुंचे। पुलिस ने पहले उपचार कराने की सलाह देकर रविवार को सुबह आने की बात कहकर वापस भेज दिया। रविवार की सुबह से ही घायल किशोर को लेकर स्वजन थाने में पुलिस से मेडिकल मुआयना कराने के लिए अनुनय-विनय कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय लीपापोती करने में जुटी हुई है। वहीं थानाध्यक्ष मुन्ना राम धुसिया का कहना है कि दूसरे पक्ष को बुलाया गया है। दोनों का साथ मेडिकल मुआयना कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 4794289017257299798

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item