केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन

  

जौनपुर।  केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए सोमवार को एसयूसीआइ, भारतीय मानव समाज पार्टी व मूल निवासी संघ ने कलेक्ट्रेट में अलग-अलग धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर फार इंडिया (एसयूसीआइ) ने भगत सिंह जयंती पर प्रतिवाद दिवस का आयोजन कर सरकार के रवैए के प्रति विरोध दर्ज कराया। धरना सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव रवि शंकर मौर्य ने कोरोना जांच किट घोटाला, सरकारी नीतियों में संविदा प्रक्रिया के प्रस्ताव, सरकारी कर्मचारियों की 50 वर्ष की उम्र के बाद स्क्रीनिग कर सेवा से बाहर करने, सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण आदि के प्रयासों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल के गठन पर भी नाराजगी जताई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। अध्यक्षता राज बहादुर मौर्य व संचालन महेंद्र कुमार मौर्य ने किया। जहां मिथिलेश कुमार मौर्य, दिलीप कुमार, अशोक खरवार, विकास, इद्र कुमार शुक्ल, श्रीपति सिंह, राजेद्र प्रसाद तिवारी, लालता प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किए।

Related

news 481656796842599505

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item