राष्ट्रीय लोकदल की बैठक सम्पन्न

   


 जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक लाइन बाजार स्थित सुनील सिंह के आवास पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी अध्यादेश आम किसानों के हित में नहीं है। इसके लागू होने से मंडियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा, किसानों को सरकार द्वारा न्यूनतम निर्धारित मूल्य भी नहीं मिल पाएगा। तीनों अध्यादेश किसानों की आय बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि उसे अपनी ही जमीन पर बंधुआ मजदूर बनाने एवं जमाखोरी को बढ़ावा देने वाले हैं। राष्ट्रीय लोकदल किसी भी कीमत पर ऐसे कानून को बर्दाश्त नहीं करेंगी। इसी संदर्भ में सोमवार को राष्ट्रपति को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा। बैठक में संगठन के विस्तार एवं आगामी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की भूमिका के लिए भी चर्चा हुई। पार्टी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी सौंपा गया। बैठक का संचालन महासचिव रघुनाथ यादव ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. एसए रिजवी, महेंद्र विश्वकर्मा, सचिव राजेश प्रजापति, नगेन्द्र कुमार यादव, आमिर खान, शमशाद खान, विनय कुमार यादव, ऊधम यादव, शमशेर अली, संजय, विनय कुमार यादव, प्रेम चंद विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3412968791677446849

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item