दो महीने में काम पूरा न करने पर प्रोजेक्ट मैनेजर पर दर्ज होगा एफआईआर : गिरीश यादव

 

 जौनपुर राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सी एन डी एस उत्तर प्रदेश जल निगम जौनपुर द्वारा कुल्हनामऊ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की।  मंत्री ने प्रोजेक्ट मैनेजर महेंद्र नाथ यादव एवं जी एम ए टू जेड नवीन अग्रवाल को निर्देश दिया कि यह कार्य 2 माह के भीतर पूर्ण हो जाने चाहिए तथा प्रतिदिन कितने मजदूर, मिस्त्री कार्य कर रहे हैं तथा कितने कार्य हो रहे है इसको व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया जाए।  मंत्री द्वारा नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण में कम से कम 9 इंच की जुड़ाई कराई जाए।  मंत्री ने ई0ओ0 नगरपालिका को निर्देश दिया कि यह कार्य  का वह स्वयं निरीक्षण करें तथा जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। प्रोजेक्ट मैनेजर महेंद्र नाथ यादव ने बताया कि यह प्रोजेक्ट रुपये 12 करोड़ 20 लाख का है जिसमें अभी तक 05 करोड़ रूपया प्राप्त हो चुका है जिससे कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Related

news 4685051183212089919

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item