अपने बेटे के विवाद के चलते खुद को गोलियो उड़ाया उद्यमी ने

   


 जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के  कटौना गांव निवासी महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित उद्यमी राम मनोहर सिंह की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। रविवार को अस्पताल में मौत के बाद उनकी पत्नी ने बड़े बेटे व उसके ससुरालीजन पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बेटे, ससुर समेत चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 मृत राम मनोहर सिंह की पत्नी सविता सिंह ने रविवार को थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उनके बड़े बेटे सनी सिंह के उसके ससुर जय प्रकाश सिंह, चचिया ससुर श्रीप्रकाश सिंह व साले प्रभात सिंह निवासी ग्राम गजेपुर थाना कपसेठी, जिला वाराणसी उनके पति को हमेशा मारते-पीटते व गाली-गलौच करने के साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इसी से दुखी होकर उन्होंने शनिवार की सुबह नौ बजे लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली। वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को तड़के चार बजे उनकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने चारों नामजद आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 256109663674873005

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item