चुनाव का विगुल बजते ही सक्रिय हुई पुलिस , किया फ्लैग मार्च

  

जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित होते ही जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस सक्रिय हो गई। मंगलवार को मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ने जहां फ्लैग मार्च कर अराजक तत्वों में डर पैदा किया तो प्रशासन की तरफ से राजस्व कर्मियों के जरिए बाजार व चौराहों पर लगी होर्डिग्स उतरवाई गई। वहीं पुलिस की तरफ से चुनाव ड्यूटी के दौरान फोर्स को ठहराने के लिए स्कूल व अन्य स्थलों का निरीक्षण भी किया गया। सिकरारा थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी के साथ थाने के उपनिरीक्षक राम आसरे पांडेय फोर्स के साथ सबसे पहले मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी पहुंचे। वहां के प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह से विद्यालय में बिजली, पानी, जेनरेटर, इनवर्टर, बल्ब, हैंडपंप व कमरों की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस टीम गोविद बल्लभ पंत डिग्री कालेज प्रतापगंज, आझूराय इंटर कालेज शेरवां, राहुल महाविद्यालय कलवारी, माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय भभौरी व राम दुलार यादव पहलवान महाविद्यालय में भी जाकर सेना के जवानों के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया। बक्शा पुलिस ने मंगलवार की शाम मल्हनी उपचुनाव को लेकर फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी नौपेड़वा बाजार पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

Related

JAUNPUR 8047648173468041447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item