शादी विवाह के जुड़े हुए व्यापारियों की हालत बहुत दयनीय

जौनपुर। ऑल इंडिया इवेंट आर्टिस्ट एसोसिएशन एवं वाराणसी टेंट हाउस एसोसिएशन के सभी शादी विवाह के जुड़े हुए व्यापारी कि आज हालत बहुत दयनीय होगई है, इसीलिए कलाकारों ने अपनी रोजी-रोटी की समस्या से परेशान होने के कारण सभी व्यापारी सड़कों पर आने पर मजबूर हुए, इसमें इवेंट ,कलाकार, साउंड , डीजे, फोटोग्राफर ,टेंट हाउस, वीडियोग्राफर ,लाइट डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन, हलवाई, कैटरिंग ,वेटर बाउंसर ,लेबर, जयमाल थीम ,पान सर्विस, ट्रांसपोर्ट इत्यादि सम्मिलित हुए व सरकार से आगामी लग्नमुहूर्त में विवाह संस्कार व परिवारिक गोष्ठी धार्मिक कार्यक्रम में परिवारिक सदस्यों एवं मेहमानों की संख्या की बढ़ोतरी लॉन,होटल, पंडाल की क्षमता अनुसार किया जाए वर्तमान में 100 सदस्यों के साथ समारोह की अनुमति सरकार के द्वारा दी गई है जो कि पर्याप्त नहीं है क्योंकि हम सब ट्रांसपोर्टिंग और मैनेजमेंट एंड लेबर खर्च भी उससे निकल नहीं पाएगा। शादी विवाह से सभी व्यवसाय जुड़े हुए है।समस्त व्यापार निर्विवाद रूप से संपूर्ण अर्थव्यवस्था को स्थायित्व प्रदान करता है व सरकार को राजकोष में बढ़त भी होती हैं, इसलिए कम से कम 400 सदस्यों एवं अलग से मैनेजमेंट टीम की अनुमति दी जाए सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य को किया जायेगा ,अतः जिलाधिकारी  हम सभी विवाह समारोह से जुड़े व्यवसायियों के ऊपर सरकार बस एक नजर हम सब पर कर दें क्योंकि हम सबके भी परिवार हैं अब परिवार चलाना मुश्किल सा हो गया है, सभी व्यापारियों ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बैंकों से फाइनेंस भी कराया है, जिसकी किस्त भी अब भरना बहुत मुश्किल से हो गया है और सभी कंपनी वाले हम सभी व्यापारियों के ऊपर इतने ब्याज लगा चुके हैं कि हम लोग कहां से देंगे इसीलिए आज ऑल इंडिया इवेंट्स आर्टिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हरीश सचदेवा ,जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, रतन कुमार मिश्रा,कृष्णा मिश्रा, रौंनक गुप्ता, आशीष माली, जिला मीडिया प्रभारी वाराणसी संजय कुमार सिंह ,विवेक वरदान गायक सभी के द्वारा जौनपुर जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को पत्रक द्वारा अपना दर्द बताया इसमें सम्मिलित थे। 

Related

news 7437520098653081440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item