लूट पाट की नियत से पीछा कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

   

 जौनपुर। मछलीशहर- मड़ियाहूं मार्ग पर मंगलवार की रात शिक्षक से छिनैती के प्रयास में पीछा कर रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। शिक्षक देर रात अपने बीमार भाई को लेकर दवा दिलाने जा रहे थे। जमालपुर गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। पंप पर मौजूद लोगों के सहयोग से बदमाशों को पकड़ लिया गया। हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा मिला।   

 सिकरारा थाना क्षेत्र के उतिराई गांव निवासी पवन यादव के छोटे भाई की तबीयत रात में खराब हो गई। वे उनको बाइक पर बैठाकर रात लगभग 11 बजे लेकर मछलीशहर आ रहे थे। अरुआवा के पास स्थित लालू ढाबा के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उनका पीछा किया। एक दो बार गाड़ी को ओवरटेक भी किया। शिक्षक को शक हुआ तो 2 किमी बाद स्थित पेट्रोल पंप में चले गए। वहां कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी होते ही वहां मौजूद लोगों ने सड़क पर खड़े युवकों को दौड़ा लिया। इसी दौरान दो युवक मौके से भाग निकले जबकि बाइक समेत एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर थाने चली गई। पूछताछ में उसने खुद को भदोही निवासी बताया। कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि पूछताछ में ओवरटेक करने को लेकर विवाद होना पता चला है।

Related

JAUNPUR 3571605767479811146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item